NCR News:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम नागरिकों के लिए नई योजनाएं शुरू कर रहा है। इस योजना के तहत महापौर अनामिका और उपमहापौर सुभाष भड़ाना ने 2 जन-उपयोगी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनामिका ने कहा कि साउथ MCD में PM वाणी योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर वार्ड में 20 वाई-फाई हाॅट-स्पाॅट लगाए जाएंगे।प्रत्येक वार्ड में विशेषकर जेजे काॅलोनियों की 20 छोटी दुकानों को PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) में परिवर्तित किया जाएगा। इन PDO पर नागरिकों को हर रोज 1 घंटा फ्री हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। 1 घंटे के बाद केवल 5 रुपए प्रतिदिन, 10 प्रति सप्ताह और 50 रुपए प्रतिमाह असीमित इंटरनेट खरीद सकते है। दुकानदारों को बिक्री राशि का 50 फीसदी मुनाफा मिलेगा।महापौर ने कहा कि साउथ MCD के दुकानदारों के लिए निःशुल्क राउटर और अन्य डिवाइस का खर्चा स्वयं वहन करेगा और पहले 3 महीने में दुकानदारों की शून्य लागत आएगी। उन्हें मुफ्त इंटरनेट और रख.रखाव की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि निगम पार्षद अपने वार्ड के उन क्षेत्रों की पहचान करेंगे जो इस योजना से अधिकतम लाभांवित होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने