आईपीएल के 15वें सीजन (आईपीएल 2022) में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने मई में नीलामी करने का फैसला किया है। दरअसल, शनिवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित शीर्ष अधिकारियों ने इसको लेकर एक बैठक की।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'अगले साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इससाल मई के महीने तक नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी अलग-अलग चीजों को अंतिम रूप दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है।'
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know