पांच मैच की टी-20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पहला और तीसरा मैच जीतकर इंग्लैंड श्रृंखला जीतने के करीब है। अगर चौथा मैच भारत नहीं जीत पाता तो टी-20 सीरीज गंवा देगा। भारतीय रणबांकुरों को जोरदार पलटवार करना होगा। अपनी हर उस गलती पर काम करना होगा, जो उसे जीत से दूर करेगी।
श्रृंखला का तीसरा मैच 18 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। पूरी टी-20 श्रृंखला ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में हो रही है। हार के बाद शानदार वापसी के शऊर में कोहली की टोली की माहिर है।
दिन-रात्रि मैच होने की वजह से भारतीय समयानुसार टॉस साढ़े छह मैच तो शाम सात बजे से मैच शुरू हो जाएगा। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्टेडियम में फैंस की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है। सिर्फ यही नहीं बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में हर आयु वर्ग के टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं।

किस चैनल पर होगा प्रसारण?

भारतीय सरजमीं पर होने वाले सभी मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास हैं। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD में होगा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने