मथुरा || सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक सूचना पोस्ट करने पर पुलिस ने राष्ट्रीय आजाद पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के विरुद्ध बल्देव थाने में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी ह। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से पार्टी में हड़कंप मचा है।
विगत दिनों बल्देव थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की बालिका से दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस पर रविवार को राष्ट्रीय आजाद पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमारी देविका ने ट्वीटर पर पुलिस को पोस्ट कर पीड़िता की मौत की सूचना पोस्ट कर दी थी। इस पोस्ट में योगी राज की आलोचना की गई थी। यह ट़्वीट न सिर्फ मथुरा पुलिस को किया गया बल्कि भीम आर्मी चीफ और डीएम मथुरा को भी किया गया।सोशल मीडिया पर इस भ्रामक और गलत के बाद मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर नेत्री को जवाब में बताया कि पीड़िता के मृत होने की बात पूरी तरह गलत है। पुलिस इस घटना में केस दर्ज बाल अपचारी को गिरफ़्तार किया जा चुका है।बल्देव थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने को लेकर थाना बल्देव में पुलिस ने कुमारी देविका सिंह के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know