उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। केस में 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं को भी आरोपी बनाया गया है। उधर, सपा के जिला अध्यक्ष जय वीर सिंह यादव की तहरीर पर दो पत्रकारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्रकारो पर हमले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक अखिलेश के खिलाफ धारा 147 (दंगा), 342 (गलत तरीके से रोकना), और 323 (चोट पहुंचाने) के तहत दर्ज की गई है। अखिलेश के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कथित तौर पर उनके समर्थकों ने कुछ पत्रकारों पर हमला बोल दिया था। इसे लेकर पत्रकारों के एक समूह ने मुरादाबाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और केस दर्ज करने की मांग की थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know