मथुरा || सरकारी हॉस्पिटल की कर रखी है बड़ी दुर्गति यहां पर नहीं मिलती किसी भी मर्ज की दवा यह हम नहीं कह रहे मंडी चौराहा महेंद्र नगर सरकारी हॉस्पिटल का यह हाल है जी हाँ 1 रुपये की जगह2 रुपये की पर्ची काटी जा रही है जब खुजली की दवाई लेने आते हैं लोग तो खुजली की दवा नहीं मिलती है बुखार के लिए आते हैं तो बुखार कि नहीं मिलती ओर तो और दर्द के लिए भी दवा नहीं है और आंखों की मांगते तो आंखों की दवाई नहीं मिलती है किसी भी बीमारी की दवाई नहीं मिलती है | जब किसी मर्ज की दवा यहां मिलती ही नहीं है तो फिर यह सरकारी हॉस्पिटल क्यों खोल रखा है सरकार ने और डॉक्टरों को किस बात की तनखा दी जा रही है उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी और जिला चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध है कि ऐसे लोगों पर थोड़ा ध्यान दे जिससे कि यहां पर तैनात डाक्टर और स्टाफ को सरकार द्वारा दी जा रही तनखा वसूली जा सके सरकार इनको काम के तनखा देती है ना कि मुफ्त खोरी के लिए यही हालत सरकारी हॉस्पिटल की रहने के कारण आम लोगों का सरकारी हॉस्पिटलों पर से विश्वास उठ गया है पहले तो कोई सरकारी हॉस्पिटल जाना ही नहीं चाहता और अगर कोई गरीब जाना भी चाहे तो सरकारी डॉक्टर उसे उमा घुमा कर भगा देते हैं पता मंडी चौराहे महेंद्र नगर स्थित सरकारी हॉस्पिटल में आज जब एक मरीज दवा लेने पहुंचा तो डॉक्टर साहिबा उससे FIR की धमकी देने लगी
DATE 03/03/2021
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know