DM – SP बने बच्चों के अध्यापक, बच्चों को पढाई क्लास
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगरोली व कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर मुगल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति एवं मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति जांच के दौरान जंगरोली में सहायक अध्यापिका सुमनलता चिकित्सा अवकाश पर व पुष्प लता सीसीएल अवकाश पर व कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर मुगल में शिक्षामित्र आरती अनुपस्थि एवं इंचार्ज अध्यापक अशोक कुमार मेडिकल अवकाश पर गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो अध्यापक/अध्यापिका अनुपस्थित पाए गये हैं, उनका वेतन नो वर्क नो पेय के आधार पर एक-एक दिन का न आहरित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगरोली में पुस्तकालय तथा पेयजल व्यवस्थाऐं ठीकठाक नहीं पाई गई तथा विद्यालय में गैस सिलेण्डर न होने के कारण मिड डे मिल नही तैयार कराया गया था असंतोष व्यक्त करते हुये व्यवस्था सुनिािश्चत करने हेतु कडे निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज अध्यापिका से खेल व कम्पोजिट ग्रांट से सम्बन्धित रजिस्टर मांगे जाने पर न दिखा पाने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि जब तक समस्त व्यवस्थाऐं पूर्ण न कर ली जाये तब तक इंचार्ज का वेतन न आहरित किया जाये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know