इंग्लैंड के हरफनमौला सैम करन ने सोमवार को कहा कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंचती है तो वह दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच को छोड़ सकते हैं।
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स का 22 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी भारत इंग्लैंड के बीच होने वाले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अहमदाबाद पहुंचा है। वह इस श्रृंखला के बाद अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अहम सदस्य करन ने कहा, 'अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो स्थिति थोड़ी अलग होगी। इसमें अभी काफी समय है। अभी किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, देखते है क्या होता है।'
 उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी के तौर पर उस टूर्नामेंट (आईपीएल) से जुड़ना शानदार है खासकर तब जब आगामी टी-20 विश्व कप भारत में होना है। इससे बेहतर तैयारी होगी। इन परिस्थितियों को खुद में सुधार करने का अच्छा मौका मिलेगा।' उन्होंने कहा, 'जब भी मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका मिला मैंने अपने कौशल को परखने की कोशिश की। मेरे लिए टी-20 विश्व कप की टीम में जगह पक्का करने का यह अच्छा मौका है।'
उन्होंने कहा कि आईपीएल ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ समय में मैंने निश्चित रूप से महसूस किया कि पिछले साल दुबई (यूएई) में आईपीएल खेलने के बाद मैं बेहतर खिलाड़ी बना हूं। मुझे अलग-अलग भूमिकाएं दी गई जिसका मैने वास्तव में लुत्फ उठाया।'
बता दें कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई की टीम के लिए पिछला सत्र काफी बुरा रहा था। यह पहली बार था धोनी की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। टीम तालिका में सातवें पायदान पर थी लेकिन करन ने यूएई में खेले गए टूर्नामेंट के 14 मैचों में 13 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतकीय पारी के साथ 186 रन बनाए थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने