वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

बहराइच 03 मार्च। जनपद बहराइच प्रदेश मंे वन 
सम्पदा से आच्छादित मुख्य जनपदों में से एक है जिसमें बहुमूल्य प्रजाति के साल, शीशम एवं सागौन आदि के वृक्षों के साथ-साथ अनेकानेक वन्य जीवों का भी प्राकृतवास है। यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में 15 फरवरी से 15 जून 2021 तक का समय अग्निकाल का है। उन्होंने बताया कि अग्निकाल में वनों/वन्य जीवों की अग्नि से सुरक्षा/संरक्षण हम सभी का पुनीत कर्तव्य है जिसके लिए आवश्यक है कि वनों को अग्नि से बचाया जाये एवं वनों में माचिस, बीड़ी, मिट्टी का तेल आदि अग्नि सम्बन्धी वस्तुओं तथा वाहनों आदि का अनाधिकृत प्रवेश पूर्णतया वर्जित हों। 
डी.एफ.ओ. श्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी यह दृढ़संकल्प शपथ लें कि वनों/वन्य जीवों की अग्नि से सुरक्षा को परमधर्म से राष्ट्रधर्म मानते हुए वनों एवं उसमें प्राकृतवास करने वाले वन्य जीवों की प्रत्येक दशा में रक्षा करेंगे। वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभागस्तर पर कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-233160 है जिस पर वनाग्नि की सूचना दी जा सकती है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि वनाग्नि की सूचना प्रदेश मुख्यालय के हेल्पलाइन नम्बर 0522-2207951 पर भी दी जा सकती है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने