उतरौला (बलरामपुर)

भारतीय विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम के निर्देशानुसार भारतीय विद्यालय इ०का०उतरौला के परिसर में संचारी रोग के प्रति विद्यार्थियों को  जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य के०के०सरोज ने छात्र/छात्राओं संचारी रोग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि विभाग के आदेशानुसार दिनांक 01 मार्च से 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है।प्रधानाचार्य ने कहा कि संचारी रोग के संक्रमण से बचने हेतु सभी विद्यार्थी सावधानी बरतें।इसके लिए घरों के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें।मच्छरों से बचने के लिए पूरी बांह वाली कमीज, पैंट,मोजे पहने।
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।स्वच्छ पेयजल ही पीयें,अपने आसपास जल जमाव न होने दें,कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें,खुले में शौच न करें,साबुन से हाथ धोने की आदत डालें, रोजाना स्नान करें,साफ कपड़ें पहनें,नियमित रुप नाखून काटें,सर में जू पड़ने से रोके,शिक्षकगण विद्यार्थियों की व्यक्तिगत साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु प्रयत्न करें।मास्क का प्रयोग अवश्य करें,हाथ न मिलाएं, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें,किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत खुद को दूसरों से अलग रखें, स्वयं की जांच कराएं।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राम मोहन श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्लाम, अभिषेक कुमार वर्मा, उत्तम कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, शरद कुमार श्रीवास्तव, दीपक चौरसिया, कृष्ण कुमार पांडेय, रघुवंश पाण्डेय, अरुण सिंह, प्रधान लिपिक अमरेश पाण्डेय, सीताराम वर्मा, पीके त्रिपाठी, ईश्वर सरन वर्मा, वीरेंद्र कुमार, नान बाबू, सुनील द्विवेदी,मंगल प्रसाद सहित अन्य शिक्षक/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।


असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने