सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री शशिकांत दुबे को सोमवार को पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। उनकी तहरीर पर कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया और एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर सुरक्षा के लिए उनके साथ चार सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
कचहरी परिसर में सुबह सफाई करने पहुंचे कर्मचारी को चौकाघाट निवासी अधिवक्ता के टेबल के पास एक लिफाफा मिला। थोड़ी देर में उनके सहयोगियों के पहुंचने पर सफाईकर्मी ने उन्हें लिफाफा सौंप दिया। वार्निग लिखे लिफाफे को जब सहयोगियों ने खोला तो उसमें अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी भरा पत्र था। इसकी सूचना मिलते ही अधिवक्ता कचहरी पहुंच गएसेंट्रल बार के महामंत्री कन्हैया लाल पटेल ने प्रकरण की जानकारी एसएसपी अमित पाठक को दी। मौके पर पहुंचे कचहरी चौकी इंचार्ज ने पत्र की छानबीन की। वहीं एसएसपी के निर्देश पर अधिवक्ता शशिकांत दुबे को सशस्त्र चार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा प्रदान की गई। अधिवक्ता व पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की कैंट थाने की पुलिस से मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know