गाजियाबाद: प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक, लोनी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत अभिभावक चौपाल का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद गर्ग जी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री अब्दुल कादिर जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत लगी इस चौपाल का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा सम्बन्धी योजनाओं को अभिभावकों एवं आमजन से साझा करना और महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबी बनाने के लिए जागरूकता लाना है। एआरपी श्री मनीष शर्मा जी ने कहा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजना चाहिए ताकि वे कोविड -19 महामारी के कारण हुई अव्यवस्था से उबरकर प्रेरणा ज्ञानोतसव कार्यक्रम, समृद्ध कार्यक्रम से जुड़कर शिक्षा की मुख्य धारा में पूर्ण रूप से वापस आ सकें। अध्यापिका पुष्पा रानी जी ने मुझे स्कूल अच्छा लगता है कहानी का वीडियो के माध्यम से प्रदर्शन किया। अध्यापिका सोनिया जी ने अभिभावकों के समक्ष पोक्सो एक्ट की आवश्यकता एवं विशेषता पर चर्चा की। इस सुअवसर पर श्रीमती सरोज पाल को सक्रिय अभिभावक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, सोनी द्वितीय तथा शिवम् तृतीय बच्चों को पुरस्कृत किया गया। एसएमसी एम् मां- समूह के सदस्यों, कार्यरत रसोइयों के अलावा बहुत सी माताओं को भी सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश मावी, सभासद श्री प्रेम शंकर दुबे, राज सिंह, शशि बंसल, गुलशन बेगम, दीपांशु महेश्वरी, मदनलाल, आशिक अली, कुलदीप आदि के अलावा बहुत से मां बाप भी सम्मिलित हुए। अन्त में प्रधानाध्यापक श्री अब्दुल कादिर जी ने सभी के समक्ष अभिभावकों से अपील पढ़ कर सुनाई
और बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए शपथग्रहण कराया गया।  श्रीमती शालिनी शर्मा ने मंच का कुशल संचालन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने