मंत्री दत्तिगांव ने बदनावर के कई क्षेत्रों में किए लोकार्पण व भूमिपूजन
धार 12-03-2021/ औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव ने आज बदनावर के कई क्षेत्रों में लोकार्पण व भूमिपूजन कार्य किए। श्री दत्तिगांव ने बदनावर में बने विद्युत विभाग के बदनावर सम्भागीय कार्यालय ने 32 लाख की लागत से बने नवीन भवन का लोकार्पण, बदनावर में 40 लाख की लागत से बनने वाले नवीन आजीविका भवन निर्माण का भूमिपूजन तथा छायन वितरण केंद्र के ग्राम दौत्रिया में 37.50 लाख की लागत के नवीन 3.15 एम.व्ही.ए. क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का फीता काटकर लोकार्पण किया। समस्त कार्यक्रमों के शुभारंभ में कन्यापूजन तथा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व माल्यर्पण किया।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हो। इस क्षेत्र को बहुत अच्छा भवन मिला है। इस भवन के माध्यम से आप बदनावर के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करें। बदनावर विद्युत व्यवस्था बेहतर है, किंतु उसे बेहतरीन किया जा सकता है। जिनमें मंजीरे टोला में बिजली की व्यवस्था नहीं है, वहां पर बिजली की व्यवस्था करने का प्रयास करें। हमें अपना कार्य अंत्योदय के भाव से ही करना है। इसको बेहतर किया जा सकता है हमारा प्रयास यह है कि हमारे पास आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकें। सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है, कोरोना कॉल मैं आजीविका समूह की महिलाओं ने मास्क, सैनिटाइजर बनाए और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। यहां निर्मित होने वाले भवन के माध्यम से उन महिलाओं को एक प्लेटफार्म मिलेगा। इसके साथ ही प्रयास करें समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों को फेसबुक पर भी डालें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। क्षेत्र में हर घर नल, हर घर जल जल जीवन मिशन की योजनाओं से लाभ मिलेगा। मंजरों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड केंद्र सरकार की सौगात है, इससे बीमारी के इलाज में 5 लाख तक लाभ ले सकते है। आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और जिनके कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए क्षेत्र में कैंप लगाया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know