मथुरा || कृष्णा जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने के लिए हिन्दू महासभा का मुकदमा मथुरा न्यायालय में स्वीकार होने पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कौशिक का वृन्दावन में ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत किया गया. वृन्दावन में कुम्भ का मेला चल रहा है जिसमें सर्व ब्राह्मण संघ द्वारा कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने के लिए सभी बृजवासियों ने हिन्दू महासभा को समर्थन देने की घोषणा की. इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कौशिक ने बताया कि मथुरा में कंस की जेल में भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ और वंही पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर बना. उसके बाद औरंगजेब ने मंदिर को छतिग्रस्त करके जेल के पास बड़े चबूतरा पर शाही ईदगाह बना डाली. भगवान कृष्णा का मंदिर ईदगाह से वहुत पहले बना हुआ था. सभी बृजवासियों ने कहा कि यंहा ईदगाह नहीं चाहिए. इस मौके पर श्री आनंद वल्लभ गोस्वामी, श्री राजेश पाठक जी, श्री विनीत शर्मा जी, श्री चंचल शर्मा जी, श्री सत्य प्रकाश शर्मा जी और हिन्दू शेरनी जिलाध्यक्ष हिन्दू महासभा छाया गौतम की गरिमामय उपस्थित रही. |
सर्व ब्राह्मण संघ द्वारा कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने के लिए सभी बृजवासियों ने हिन्दू महासभा को समर्थन देने की घोषणा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know