अम्बेडकरनगर।बिजली बिल अदा करने के लिए चल रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने के लिए रविवार को अवकाश के दिन कैश काउंटरों पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी। जनपद में आज के दिन करीब 900 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।शासन से बिल बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। इसमें 15 मार्च तक पंजीकरण और पंजीकृत उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक ब्याज मुक्त भुगतान जमा करने की छूट दी गई है। पंजीकरण में मात्र एक दिन शेष रह जाने से अवकाश के दिन रविवार को भी कैश काउंटर खोले गए।शहरी एवं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के घरेलू एवं नलकूप की बिजली बिल जमा करने के लिए चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना में केवल अब एक ही दिन और शेष बचे हैं। हालांकि जनपद के कुल करीब 9000 हजार लोगों ने अबतक रजिस्ट्रेशन करा लिया है।आपको बताते चले इस योजना के तहत केवल 15 मार्च तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ता ही इस योजना के तहत मिल रही छूट का लाभ उठा पाएंगे।
एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने के लिए रविवार को अवकाश के दिन कैश काउंटरों पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know