कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने जनपद वासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की
गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकर नगर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने जनपद वासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बनाकर रहने को कहा है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी सामान को छूने के बाद साबुन से बार -बार हाथ को अवश्य धुलें तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से अनुरोध के साथ -साथ यह भी अपील की कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है जहां जाकर साठ साल के ऊपर के सभी व्यक्ति निःशुल्क टीकाकरण करा लें। इसके अलावां 45 साल से साठ साल के बीच के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जो किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं। जिलाधिकारी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर दो गज की दूरी बनाकर ही खड़े हों। उन्होंने लोगों से खुद को सुरक्षित रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know