कट्ठीवाड़ा तहसीलदार श्रीमती संतुष्टि पाल की उपस्थिति में भगोरिया को लेकर कानून और व्यवस्था की तैयारियां संबोधित बैठक फुलमाल में आयोजित हुई.....
👉 भगोरिया में सभी प्रकार के हथियार रहेंगे प्रतिबंधित..
👉 भगोरिया में ड्रोन कैमरा से की जाएगी निगरानी...
👉 भगोरिया में आने जाने वालों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा
👉 पानी का टैंकर,फायर बिग्रेड, एंबुलेंस की की जाएगी व्यवस्था...
👉 ड्यूटी में तैनात प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी मास्क लगाए..
👉भगोरिया में पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी...
👉 फुलमाल भगोरिया स्थल के जगह जगह पर रहेगी पुलिस प्रशासन की नजर...
👉 दुकाने सड़कों से हटकर लगाई जाएंगी...
आगामी दिनों में आने वाला भगोरिया शांति पूर्वक के साथ संपन्न हो सके इसके बीच तहसीलदार श्री मती संतुष्टि पाल और योगेंदर सजातीय सब इंस्पेक्टर पुलिस अधिकारियों के बीच कानून और व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक फुलमाल में आयोजित हुई ! बैठक में तहसीलदार श्रीमती संतुष्टि पाल जी ने कुछ निर्देश दिए ! आने वाला भगोरिया त्यौहार शांति पूर्वक से संपन्न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएं ! कोविड-19 को देखते हुए हाट बाजार दुकानों का संचालन, झूले भी खुली जगह और निर्धारित दूरी पर लगाए जाए ! भगोरिया मेले के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं ! जिले मैं लगने वाले भगोरिया के दौरान भीड़ के नियंत्रण हेतु पुलिस पुलिस फोर्स, कोटवारों, सहित अन्य लोगों की पर्याप्त तैनाती रहे पूरे भगोरिया में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाए साथ में अलाउंस मेंट की व्यवस्था की जाए,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know