उतरौला (बलरामपुर) शनिवार को मरकज मोहम्मदी मस्जिद मदरसा अरबिया तालीमुल कुर्आन गांधी नगर उतरौला में जमीयतुल उल्माए हिन्द प्रदेश अध्यक्ष हज़रत मौलाना अशहद रसीदी साहब ने खिताब किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना जुबेर अहमद काशमी तथा संचालन मौलाना अनवर सादाद ने की।
 ‌अपने संबोधन में कहा कि देश ही नहीं पूरे दुनिया में मुसलमान बेसहारा हो गया है।जिसका जिम्मेदार हम और आप हैं हम आप अल्ल्लाह के बताए हुए रास्तों से भटक गये हैं हमें अच्छी बातों को फैलाना चाहिए और बुरी बातों को फैलने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए। मां बाप का फरमाबरदार होना चाहिए। उन्होंने कुर्आन की आयतों का हवाला देते हुए बताया कि अगर तुम्हें नेक काम करने में धक्का खाना पड़े,गाली खाना पड़े रुसवा होना पड़े तो कोई बात नहीं नेकी करते जाओ इसका अज्र तुम्हें अल्ल्लाह देगा। हमें गुनाहों से अपने दामन को बचाना है हमारा फर्ज है कि लोगों को गुनाह न करने की सलाह देते रहे अल्ल्लाह उन्हें हिदायत देगा। उन्होंने मुस्लिम बच्चों के दीनी तालीमी के प्रति कम रूझान पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि 4से5फीसद मुस्लिम के बच्चे दीनी तालीम ले रहे हैं बाकी 95फीसद इससे महरूम हैं मुस्लिम भाइयों को अपने आने वाली नस्लों की फ़िक्र करनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अल्ल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर कोरोना महामारी से महफूज रखने व  देश के अम्नो अमान की दुआ मांगी। कार्यक्रम की शुरुआत कारी अब्दुल माबूद ने तिलावते कुरआन से की। इस मौके पर मौलाना आमिर हुदा, मौलाना मुजम्मिल काशमी, मौलाना नजर मोहम्मद, एजाज मलिक, नसीरुद्दीन उर्फ नसीर खां, डॉ सल्लू राइनी, डॉ रफीउल्ला, नूरूद्दीन नूरू समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने