मथुरा || जय श्री कालोनी कच्ची सड़क मथुरा में चल रही श्रीमद् भागवत में वामन अवतार, गंगा जी का अवतरण राम चरित आदि प्रसंग की कथा सुनाई गई । सीता जी की विदाई प्रसंग को सुनाते हुए भागवताचार्य राजेश अग्निहोत्री ने बताया कि जनक जी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान स्वरूप आभूषण हाथी घोड़े सेवक सेविकाएं राजा दशरथ को भेट किये । कन्या दान महादान होता है जिसने अपनी कन्या दान कर दी उसने अपना सब कुछ दे दिया । आज समाज मे दहेज रूपी दानव विकराल रूप मे हम सबके सामने खड़ा है । दहेज लोभ के कारण समाज के कुछ लोग पराई बेटी को अनेक प्रकार की प्रताड़ना देते है। जिससे दुखी होकर कितनी ही हमारे समाज की बेटियाँ बलि की भेंट चढ जाती है। हमे इसके लिए लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करना होगा । श्रीमद् भागवत के आयोजन के दौरान ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी लोगों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलवाया l अंत मे भागवताचार्य राजेश अग्निहोत्री का ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में सम्मानित किया गया l बड़ी धूमधाम से नन्दोत्सव मनाया गया । भागवत में चंद्र मोहन दीक्षित, राजनारायण गौड़, चंद्रकांत पांडे अर्जुन पंडित, सत्यदेव शर्मा, हेमंत अग्रवाल, विनोद पांडे ,कुलदीप शास्त्री, प्रवीण मिश्रा संतोष कुलश्रेष्ठ श्रीमती कमला शर्मा, रमेश सुपारी वाले राजेन्द्र अग्रवाल ,श्याम शर्मा, मुकेश शर्मा, रमेश चन्द्र कपड़े वाले मनीष ( मोनू ) श्री कृष्णा खण्डेलवाल अरविंद गुप्ता बब्बू पोशाक वाले विजय किरोड़ी, माधव शरण अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल मुकुट वाले, महेश चन्द्र पुस्तक वाले, ललित अग्रवाल ,कृष्ण मुरारी सौदागर अंकित खण्डेलवाल संजय अग्रवाल राधारानी रसगुल्ला वाले दिनेश चन्द्र रजनीगंधा वाले माकन सिंह अशोक खण्डेलवाल आदि लोगो बड़ी उत्साह से नन्दोत्सव मनाया और भागवत जी की आरती उतारी । फोटो परिचय : भागवताचार्य राजेश अग्निहोत्री को सम्मानित करते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ,अर्जुन पंडित, सत्यदेव शर्मा, चंद्र मोहन दीक्षित, हेमंत अग्रवाल व अन्य
मथुरा : समाज में दहेज रूपी दानव के कारण बेटियों की बलि चढ रही हैं
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know