*पीएटी विद्यार्थियों ने की*
*कृषि महाविद्यालय की मांग*
कुक्षी - नगर क्षेत्र के विद्यार्थियों ने पीएटी में परचम फहराकर कुक्षी को कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए एक नया विचार दिया है । इस सम्बंध में स्थानीय विधायक सुरेंद्रसिंह बघेल हनी को एक निजी कार्यक्रम में पीएटी चयनित विद्यार्थियों रमेश टैगौर , हितेन्द्र अलावा , नरेन्द्र गज , सुरेश कलेश , सुमित्रा पंवार , सविता अलावा , मीरा पंवार सहित विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंप कर राज्य शासन से मांग की है कि 100 किलोमीटर के दायरे में कृषि महाविद्यालय नहीं होने से क्षेत्र के कृषि संकाय के विद्यार्थी लाभान्वित होने से वंचित रह जाते हैं । ज्ञापन में कहा गया है कि प्रतिवर्ष नगर व क्षेत्र की संस्थाओं में कृषि संकाय के 500 से भी अधिक छात्र छात्राएं प्रवेश लेकर शासकीय व निजी संस्थाओं में अध्ययन करते हैं किंतु आगे का सफर महंगा व दुर्लभ होने से अपनी पसंद के विषय में आगे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं । यदि कृषि महाविद्यालय प्रारम्भ किया जाता है तो धार जिले सहित बड़वानी , खरगौन , अलीराजपुर , झाबुआ आदि जिलों के विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सकेंगे । इस अवसर पर कृषि शिक्षक वासुदेव यादव व कृषि संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know