गाजियाबाद लोनी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सत्यपाल प्रधान ने लिया* भगवान शिव का आशीर्वाद
ओम शांति परिवार ने केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया महाशिवरात्रि पर्व
राम विहार बंथला चिरोड़ी रोड पर शिवालय एवं सुख सरोबर का निर्माण ओम शांति परिवार की ओर से कराया जा रहा है आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य विशाल शिव भजन पूजन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने पहुंच कर शिवालय सरोबर की मुख्य संत ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी से आशीर्वाद लिया
सत्यपाल प्रधान ने ओम शांति परिवार का सम्मान आशीर्वाद देने के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया
आयोजन का शुभारंभ झंडारोहण कर किया गया शिव पूजन भजन कीर्तन के बाद केक काटकर हर्षोल्लास से सभी भक्तों ने महाशिवरात्रि पर्व मनाया
सत्यपाल प्रधान ने कहा हमारी संस्कृति हमारी पहचान है किसी भी राष्ट्र की पहचान के पहलुओं में उसकी संस्कृति भी महत्वपूर्ण होती है
भारत सदियों से अपनी संस्कृति और विरासत के लिए विश्व धरातल पर जाना जाता है
भारत की संस्कृति सदैव अतिथि देवो भव के लिए जानी जाती है
वसुधेव कुटुंबकम का भाव सदैव से धारण किए हुए भारतीय समाज में समग्र वसुधा को अपना परिवार माना है
अनेकता में एकता के लिए विश्वविख्यात भारत आज सफलता की इबारत लिख रहा है
हिंदी भाषा मैं उद्बोधन देकर विश्व धरातल पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को नई पहचान दी है
भारत की प्राचीन संस्कृति और समृद्धि का परिचय कराने में हमारे ऋषि-मुनियों का अहम योगदान रहा है
मुख्य रूप से महाशिवरात्रि पर्व पर ओम शांति परिवार कि सैकड़ों मातृशक्ति एवं क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने शिवपान किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know