*रुपईडीहा कस्बे में शिव भक्तों ने व्रत रख कर की शिवाराधना



रुपईडीहा कस्बे मे  शिवरात्रि के दिन शिव मंदिरों में शिवलिंग पूजन,जलाभिषेक व रुद्राभिषेक सहित शिव भक्तों ने शिवाराधना की। रुपईडीहा कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, हनुमान सरोवर स्थित मंदिर तथा नेपालगंज के खड़ेश्वर महादेव मंदिर सहित दर्जनों शिवालयों में भक्तों ने उपवास रख कर शिव की आराधना की।भक्तों ने बिल्वपत्र,धतूरा,भांग,बेर,अबीर, दूध व चांदनादि शिवलिंग पर अर्पित किए।कस्बे के श्रीचंद वैश्य, शिव कुमार,पुरषोत्तम, विनोद,प्रमोद,मीनाक्षी, शालिनी, शिवानी,दीप्ति, मीरा देवी,रिंकी,अनिल अग्रवाल, कन्हैया, रामु,श्यामू डॉ उमाशंकर वैश्य आदि ने सपरिवार संतोषी माता मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राम नरेश बरनवाल ने बताया कि नरेंद्र मदेशिया, रिंकू अवस्थी,विजय कुमार गुप्ता,दीपक कुमार आर्या, डॉ सनत कुमार शर्मा व डॉ उमाशंकर वैश्य के सहयोग से रुपईडीहा कस्बे मे गुरुवार की रात 7 बजे शिव बारात  निकाली जाएगी। जिसमें भारी सख्या राम भक्त मौजूद रहेगे l



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने