मथुरा || वृंदावन में कुंभ क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।जहां संघ के एक पदाधिकारी का पुलिस पर मारपीट करने का आरोप है।तो वहीं चुगी चौराहा पर युवकों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।आरएसएस भाजपा और हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कोतवाली में जमावड़ा लग गया।कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।प्राप्त जानकारी के अनुसार
शनिवार को आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज कुमार कुंभ क्षेत्र में देवरहा घाट पर यमुना में स्नान कर रहे थे।बताया जा रहा है कि वह रैलिंग को पार कर स्नान यमुना स्नान कर रहे थे।वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने रैलिंग पार कर यमुना में जाने से मना किया। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और संघ पदाधिकारी के बीच नोकझोंक हो गई।आरोप है कि यहां तैनात पुलिसकर्मियोें ने संघ पदाधिकारी के साथ मारपीट कर दी।इसकी भनक लगते ही कुछ ही समय में संघ एवं भाजपा कार्यकर्ता कुंभ क्षेत्र में बड़ी संख्या पहुंचे।सीओ सदर और मेला प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए।दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए।जहां भाजपा जिलाध्यक्ष मंजू शर्मा नगर अध्यक्ष संघ के स्वयंसेवक विहिप कार्यकर्ता सहित हिन्दूवादी संगठनों के दर्जनों लोग कोतवाली में जमा हो गए।उन्होंंने पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।इस गहमागहमी के बीच चुंगी चौराहा पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा।चुंगी चौराहा पर जमकर हंगामा हुआ।पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट के बारे में जब जिलाध्यक्ष मधु शर्मा से संघ के पदाधिकारी मनोजजी के साथ पुलिसकर्मियों ने जो अभद्रता की है।उन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।वहीं उन्होंने पुलिस से मारपीट करने के मामले में कहा कि पुलिस से मारपीट करने वाले संगठन के कार्यकर्ता नहीं है।वह कोई और लोग हो सकते हैं।विहिप पदाधिकारी बच्चू सिंह का कहना है कि कुंभ क्षेत्र में आरएसएस के पदाधिकारी के साथ मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने