*धन की बंदर बांट के लिए अपात्रों को दिया गया चेक*


*अयोध्या :*
     विकास खंड सोहावल के ग्राम कपासी में धन की बंदर बांट करने के लिए अपात्रों को शौंचालय का चेक काट दिया गया है.मामले की शिकायत डीएम से लेकर एसडीएम तक की गई.लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई है आरोप है कि ग्राम कपासी में शौचालय के नाम पर बड़ा खेल खेला गया है.पात्रता सूची में नाम न होने के बावजूद प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा निजी लाभ के लिए गांव के कृष्ण प्रताप, जगदीश, मनीष तिवारी, ठाकुर प्रसाद को शौचालय की धनराशि दी गई.जिसमें से आधा रकम छः हजार प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा सुविधा शुल्क ले लिया गया. इस बात की शिकायत गांव सभा के निवासी वीरेन्द्र प्रताप ने फरवरी माह में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष किया था.जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ सोहावल से रिपोर्ट मांगी थी. शिकायत कर्ता का कथन है कि रिपोर्ट में बीडीओ ने तथ्यों को छुपाते हुए भ्रामक सूचना दिया कि उपरोक्त अंकित नाम सूची में नही है.जबकि उक्त चारो लोंगो के नाम से चेक काटा गया है और बैंक खाते से धन भी निकल गया हैं। जबकि लाभार्थियों की सूची बेवसाइट पर हमेशा रहती हैं. इसके बाद जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए  वीरेंद्र प्रताप ने एसडीएम सोहावल से मामले की शिकायत किया है.।---------++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने