गोंडा।
पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में 13 मार्च को अपराध समीक्षा की बैठक की गई जिसमे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानों से आए अधिकारियो/ कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा प्राप्त समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। 
समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा/ कार्य के प्रति लगन, इमानदारी व समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। आगामी त्यौहार होली व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षो को निर्देशित किया कि कहीं भी अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण एवं बिक्री नहीं होनी चाहिए ऐसी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें, पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें, शस्त्र धारकों से नियमानुसार शस्त्र जमा कराए जाएं ,  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न किए जाएंगे इसके लिए असामाजिक तत्वों/दबंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। थाना दिवस व तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारण कराया जाए, महिला संबंधी अपराधों व एससी/ एसटी मुकदमों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मुकदमों में उचित पैरवी कर पीड़ित को न्याय दिलाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने