औरैया // अब सम्मान निधि पाने वाले किसानों को KCC के लिए अधिकारियों और बैंकों के चक्कर नहीं काटने होंगे वह प्रदेश सरकार के कृषि पोर्टल पर KCC के लिए आवेदन कर सकेंगे आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी मिल जाएगी केन्द्र सरकार ने वर्ष 2018 के अंतरिम बजट में दो हेक्टेयर तक के जोत वाले किसानों को सालाना छह हजार रुपये देने की घोषणा की थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 से लागू हुई थी मार्च 2019 तक किसानों के खातों में 2000 रुपये की पहली किस्त भेजे जाने का प्रावधान किया गया हालांकि इसी बीच चुनाव के कारण योजना के तहत धनराशि भेजने का काम रुक गया चुनाव बाद केंद्र सरकार ने सभी किसानों को इसमें शामिल करने का प्रावधान कर दिया इसके अलावा सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों को केसीसी बनवाने की सुविधा दी गई लेकिन दो साल बाद भी ये सुविधा सभी किसानों को नहीं मिल सकी अब प्रदेश सरकार ने कृषि पोर्टल पर ही सम्मान निधि पाने वाले किसानों को KCC के लिए आवेदन करने की सुविधा दी है जिले में दो लाख 27 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है लेकिन एक लाख 17 हजार किसानों के पास ही KCC की सुविधा है अब शेष किसानों को भी इसका लाभ मिल सकेगा ऐसे कर सकेंगे आवेदन सम्मान निधि पाने वाले किसान KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसके लिए उन्हें यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पोर्टल पर जाना होगा यहाँ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन का विकल्प चुनना होगा इसके बाद पीएम किसान केसीसी एप खुलेगा इसमें आधार नम्बर अंकित करने पर फार्म खुल जाएगा और ब्योरा देना होगा इसी तरह आवेदन की स्थिति भी जाँच सकेंगे किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसान अब केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसके अलावा अधिक से अधिक किसानों को केसीसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने