मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की

जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में कोविड
वैक्सीनेशन अभियान को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश

कोरोना टीकाकरण का कार्य भारत सरकार की
गाइडलाइंस और क्रम के अनुरूप क्रियान्वित किया जाए

टीकाकरण अभियान की प्रगति की दैनिक समीक्षा किए जाने के निर्देश

जिला चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सेण्टर स्थापित किए जाएं

निजी चिकित्सालयों में स्थापित किए गए
वैक्सीनेशन केन्द्रों की भी गहन माॅनीटरिंग की जाए

टीकाकरण कार्य की गति को तेज करने के लिए सांसदों,
विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त किया जाए

टीकाकरण केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए, वैक्सीनेशन सेण्टर
पर स्वच्छता, पेयजल, लोगों के लिए बैठने, पण्डाल आदि की व्यवस्था रहे

लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित
करने के लिए ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए

लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पहले से सूचित किया जाए, जिन
व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका हो, उन्हें कोरोना प्रोटोकाॅल का
पालन करते रहने के लिए विशेष रूप से जानकारी दी जाए

यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की बरबादी न हो,
जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी अपने जनपद में कोरोना वैक्सीन
का मानकों के अनुरूप कोल्ड चेन में सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करें

वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन भी निर्धारित गाइडलाइंस के अनुरूप किया जाए

टीकाकरण कार्य में जनपद स्तर पर स्थापित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड
कण्ट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं का सदुपयोग करने के निर्देश

लखनऊ: 06 मार्च, 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना टीकाकरण का कार्य भारत सरकार की गाइडलाइंस और क्रम के अनुरूप क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने टीकाकरण अभियान की प्रगति की दैनिक समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सेण्टर स्थापित किए जाएं। निजी चिकित्सालयों में स्थापित किए गए वैक्सीनेशन केन्द्रों की भी गहन माॅनीटरिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निजी चिकित्सालय प्रत्येक डोज के लिए 250 रुपए से अधिक का शुल्क न लें। उन्हांेंने कहा कि टीकाकरण कार्य की गति को तेज करने के लिए सांसदों, विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए। वैक्सीनेशन सेण्टर पर स्वच्छता, पेयजल, लोगों के लिए बैठने, पण्डाल आदि की व्यवस्था रहे। टीका लगने के बाद लाभार्थी को आधे घण्टे तक वैक्सीनेशन सेण्टर में ही ठहराया जाए। लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पहले से सूचित किया जाए। जिन व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका हो, उन्हें कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते रहने के लिए विशेष रूप से जानकारी दी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना का टीका एक महत्वपूर्ण संसाधन है। हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना की 02 स्वदेशी वैक्सीन विकसित की हैं। इसका सदुपयोग  कराना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इसके दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की बरबादी न हो। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी अपने जनपद में कोरोना वैक्सीन का मानकों के अनुरूप कोल्ड चेन में सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार, वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन भी निर्धारित गाइडलाइंस के अनुरूप किया जाए। उन्होंने टीकाकरण कार्य में जनपद स्तर पर स्थापित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं का सदुपयोग करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनहित में टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य से कोरोना टीकाकरण अभियान प्रगति पर है। वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने या लोगों को भ्रमित करने वालों से सजग रहते हुए, समय-समय पर मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से जनता को तथ्यपरक जानकारी देने की व्यवस्था की जाए।  
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने