NCR News:हाल ही में स्विस कंपनी द्वारा जारी प्रदूषित राजधानियों की सूची में दिल्ली पहले स्थान पर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर 84.1 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर मापा गया है। दिल्ली में इसके लिए दो दुश्मन जिम्मेदार हैं जो लगातर दिल्ली की हवा को प्रदूषित कर रहे हैं। इसमें वाहन से निकलने वाला जहरीला धुएं से उत्पन्न होने वाली सल्फर व नाइट्रोज डायोक्साइड गैस व कूड़ा जलने से उत्पन्न होने वाला धुआं प्रमुख है। साथ ही दिल्ली की भूगौलिक स्थिति भी इसके सबसे अधिक प्रदूषित होने के लिए जिम्मेदार है।रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषित राजधानियों की सूची में दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर बांग्लादेश की राजधानी ढका (77.1), अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (46.5) व कतर की राजधानी दोहा (44.3) से भी अधिक रहा है। हालांकि, राहत भरी बात यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दिल्ली के प्रदूषण में 15 फीसदी की कमी आई है।प्रदूषण के लिए दो तत्व जिम्मेदार होते हैं। इसमें पीएम 2.5 व पीएम 10 कण प्रमुख हैं। यह इतने महीन कण होते हैं कि मनुष्य का इनको देख पाना मुश्किल होता है। वहीं, पीएम 2.5 कण सबसे अधिक खतरनाक होता है। यह इतना खतरनाक होता है कि आसानी से सांस के द्वारा मनुष्य के फेफड़ों में पहुंच विभिन्न प्रकार की सांस संबंधी बीमारियों की जन्म देता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know