जलालपुर अंबेडकर नगर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर नगर इकाई द्वारा अमर गांधी बालिका इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी व महिलाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की इंटरमीडिएट के सभी कक्षाओं की छात्राओ ने प्रतिभाग किया , कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या विभाग की छात्रा प्रमुख दीप्ति सिंह और अयोध्या विभाग के सह संयोजक अतुल सोनी उपस्थित रहे , दीप्ति सिंह ने छात्राओं को उनकी जिम्मेदारी व उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंबेडकर नगर जनपद में महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बन कर जिस प्रकार अरुणिमा सिन्हा ने अपने भूमिका को दिखाते हुए नाम कमाया उसी प्रकार हम सभी छात्राओं को भी अपनी भूमिका को समझना चाहिए और उन्हीं के जैसा कुछ करने का जुनून हम सभी को अपने अंदर स्थापित करना चाहिए , विभाग संयोजक अतुल ने विद्यार्थी परिषद के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद रचनात्मक संगठनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को अपने हुनर को दिखाने का प्लेटफार्म पैदा करती है विद्यार्थी परिषद विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में कॉलेज परिसर में जाकर छात्राओं से उनकी भूमिका को बताते हुए समाज के प्रति दायित्वों का एहसास कराती है , जिला सह प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की समाज के प्रति भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराने का माध्यम तय किया जिसके अंतर्गत एक साधारण छात्रा अपने भविष्य को किस प्रकार प्रदर्शित करना चाहती है उस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से दर्शाने का प्रयास विद्यार्थी परिषद कर रही है जिला सहसंयोजक अंकित सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में नारी का सम्मान सर्वोच्च रखा गया है उसे लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है तो हम सभी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में संकल्प लें कि जहां नारी का सम्मान होगा वही एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा , कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार श्रीवास्तव , कॉलेज की प्रधानाचार्य मुमताज , अध्यापक गण में अरुणा दिवेदी , शिप्रा , जलालपुर नगर सह मंत्री संदेश पाण्डेय , आलोक गुप्ता व सैकड़ों छात्रा कार्यक्रम में मौजूद रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने