NCR News:तिहाड़ जेल में मोबाइल का इस्तेमाल आईएम का खूंखार आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ही नहीं, बल्कि छह से सात लोग कर रहे थे। इनमें से पांच आतंकी बताए जा रहे हैं। यह खुलासा पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हुआ है।जेल में दो मोबाइल पहुंचने के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को कोर्ट से तहसीन अख्तर से पूछताछ की अनुमति मांगी। सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने अनुमति दे दी है। शनिवार को स्पेशल सेल की टीम तहसीन अख्तर को पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल से अपने कार्यालय लेकर आएगी।स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि तहसीन के कब्जे से बरामद सिम तिहाड़ जेल से करीब पांच किमी दूरी स्थित उत्तम नगर से खरीदा गया था। सिम खरीदते समय दिया गया वैकल्पिक मोबाइल नंबर भी उत्तम नगर से ही खरीदा गया था।सेल ने सिम बेचने वाले दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। सेल के अधिकारियों को आशंका है कि दोनों ही मोबाइल नंबर फर्जी आईडी व नाम पर खरीदे गए हैं। सेल के अधिकारियों ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल जाकर आतंकी से बरामद दोनों मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। स्पेशल सेल इस फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। स्पेशल सेल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तहसीन जेल में सस्ते नहीं, बल्कि वीवो और ओप्पो कंपनी के महंगे 4जी मोबाइल का इस्तेमाल कर सिम को चला रहा था। वह जेल में 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था।आशंका है कि ये दोनों फोन जेल में फेंककर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से पहुंचाए गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों ही मोबाइल नंबर कुछ महीने चले थे। वैकल्पिक नंबर अब बंद है। पुलिस जेल में आतंकियों के मददगारों की तलाश कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know