वाहन चालक सीट बैल्ट व हेलमेट न लगाने पर होगा चालान
उरई(जालौन)।सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग ना करने वाले चालकों के विरुद्ध परिवहन आयुक्त कार्यालय से प्राप्त निर्देश एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह के द्वारा 125 वाहनों का चालान किया गया इसके अतिरिक्त डग्गामार वाहनों के विरुद्ध भी व्यापक अभियान चलाया गया।जिसमें 10 डग्गामार वाहनों का चालान किया गया। साथ ही बिना रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप के संचालित ट्रैक्टर ट्राली में निशुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर लगवाए गए। जनपद के कदौरा, कालपी उरई, एट,जालौन आदि क्षेत्रों में यह व्यापक अभियान चलाया गया । सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का असर अब दिखने लगा है उरई क्षेत्र में ज्यादातर दुपहिया चालक हेलमेट का प्रयोग करते हुए देखे जा सकते हैं इसी प्रकार हाईवे में भी सीट बेल्ट का प्रयोग कार चालकों द्वारा किया जा रहा है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know