गोंडा छपिया पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के आदेश के अनुपालन व क्षेत्राधिकारी मनकापुर गोंडा के निर्देशन में छपिया थाना के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध चाकू से लैस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक दिनांक.18.3.2021 को छपिया थाने के हेड कांस्टेबल मुनीब यादव कांस्टेबल अजय निषाद व रामू सिंह ने बृजभान उर्फ मदारी पुत्र रामानंद निवासी गौरैया थाना छपिया व नंदकिशोर उर्फ कालिया पुत्र स्वर्गीय राजा राम निवासी गौरैया थाना छपिया को दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तों पर छपिया थाने में मुकदमा अपराध संख्या.90./ .21 व.91/21 धारा 4/25 अमर्ष.act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही
रिपोर्ट- रंजीत तिवारी गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know