अंबेडकर नगर 4 मार्च 2021। माननीय एन.जी.टी नई दिल्ली द्वारा विभिन्न वादों में पारित आदेशों के अनुपालन क्रियान्वयन हेतु जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। प्रभागीय वनाधिकारी ए.के.कश्यप द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी को अध्यक्ष तथा प्रभागीय वनाधिकारी को सदस्य संयोजक नामित किया गया एवं जिले के अन्य अधिकारियों को सदस्य नामित किया गया है। बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट इन्वायरमेंट प्लान के निरूपण पर चर्चा ,जल में आर्सेनिक के प्रदूषण से बचाव पर चर्चा, बायो मेडिकल वेस्ट रूल्स 2016 के क्रियान्वयन पर चर्चा, 2.25 हेक्टेयर से बड़े वेटलैंड्स के संरक्षण पर चर्चा तथा जिला पर्यावरण समिति के माध्यम से वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त नामित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारी प्रदूषण से बचाव के लिए उपाय खोजे। जिससे हम प्रदूषण से मुक्त हो सके। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए हम सबको पौधों की रक्षा करना चाहिए तथा कचरू का निस्तारण निर्धारित स्थान पर ही करें। कहीं भी नदियों में कचरा प्रवाहित न किया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, प्रभागीय वन अधिकारी ए.के. कश्यप तथा समस्त नामित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know