सार

  • आईपीएल में चीनी कंपनी वीवो की वापसी, फिर बनी टाइटल स्पॉन्सर!
  • बीसीसीआई ने 2020 में डील को कर दिया था निलंबित
  • पांच साल के लिए 440 करोड़ रुपये का था सालाना करार 
  • 'ड्रीम 11' को मिली थी आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप
  • आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में एक बार फिर चीनी कंपनी वीवो की वापसी हुई है। इस बात की जानकारी वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड रणनीति) निपुन मार्या ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दी। उन्होंने कहा, 'विवो आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में वापस आ गया है और यह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक और रोमांचक है क्योंकि आईपीएल भारत में सबसे बड़ी संपत्ति है।
  • उन्होंने कहा, 'आईपीएल खेल और मनोरंजन का एक आदर्श समागम है, इसलिए हम नौ अप्रैल को आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।' मार्या ने आगे कहा, 'हमारा पुराना अनुबंध जैसा है वैसा ही है और हम अनुबंध पर पहले से लागू सभी नियमों और शर्तों पर कायम हैं। बता दें कि वीवी को 13वें सीजन से हटाए जाने के बाद 'ड्रीम 11' को आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली थी। ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 लिए स्पॉन्सरशिप अधिकार खरीदे थे।
  • वीवो ने पांच साल के करार के लिए 440 करोड़ रुपये सालाना का करार किया था। दरअसल, भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने डील को निलंबित कर दिया था। वीवो ने 2190 करोड़ रुपये में 2018 से 2022 तक पांच वर्षों के लिए आईपीएल का प्रायोजन अधिकार जीता था। मगर अब यह चीनी कंपनी 2023 तक आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने