किशोर के हाथों में कार की स्टेयरिंग पकड़ाने की गलती ने एक मासूम की जान ले ली। आम्बेडकर चौराहा के पास रात करीब नौ बजे 15 साल का किशोर तेज गति से कार लेकर आया। कार के नीचे आने से यहीं पास में रहने वाले मो. आजम की डेढ़ साल की मासूम आर्शिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जब तक लोग आते, किशोर कार छोड़कर भाग निकला।

भेलूपुर बिजली घर में कार्यरत अकाउंटेंट दीपक सिंह का मकान घाट के पास ही है। दीपक सिंह की कार लेकर उनका किशोर बेटा शास्त्री घाट पर चला आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह यहां पर आकर कार से स्टंट की कोशिश कर रहा था। तभी मासूम कार के पहिये के नीचे आ गई। कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मां राशिदा बेगम का तीन माह पहले ही निधन हो चुका है। लोग किशोर को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मौके पर कैंट, शिवपुर और लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस पहुंची। एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने सभी को समझाया। उधर, पिता मो. आजम ने दो दिन पहले विवाद को लेकर जानबूझकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। कैंट थाने में तहरीर दी। किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने