*अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन*
आज दिनांक 8 मार्च 2021 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस* के अवसर पर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ/ शिलान्यास किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 219 रिक्रूट आरक्षियों को सभागार कक्ष में तथा जनपद के सभी थानों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया ।

पुलिस लाइन्स में महिला दिवस के अवसर खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें सेन्ट जैवियर्स स्कूल की छात्राओं द्वारा खेलकूद के कार्यक्रम में भाग लिया गया ।
इस दौरान उपस्थित छात्राओं को  महिला आरक्षी पूजा चौहान, संजू चौहान, वर्षा त्रिपाठी, अर्चना दीक्षित , सुषमा सिंह, वीनू सिंह तथा रेका भार्गव द्वारा सेल्फ डिफेन्स के का प्रशिक्षण दिया गया । किसी भी आपात स्थित में पुलिस की सहायता लेनें तथा यात्रा के दौरान सतर्क रहने तथा आस पास के लोगों के आपत्तिजनक गतिविधियों को आब्जर्व करते रहने के लिये जागरूक किया गया । नूकीली वस्तुओं जैसे पेन, हेयर क्लिप आदि को आपात स्थिति में हथियार के तौर इस्तेमाल करनें, संवेदनशिल अंगों जिस पर हमला कर प्रभावित करने ,रात के समय बस या आटो में यात्रा के दौरान अपने सगे संबंधियों को वाहन का नम्बर/लोकेशन शेयर करने हेतु बताया गया । 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर प्रेम कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक नन्दलाल यादव तथा जनपद को-आर्डिनेटर जयकिशोर जायसवाल, दिनेश मद्धेशिया, धीरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहें ।

इसके अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के अन्य थानों पर महिला सुरक्षा समिति का गठन किया गया । महिला सुरक्षा तथा मिशन शक्ति के संबंध में लोगों को जागरूक करने वाले वालंटियर्स को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

    आनन्द मिश्र 
      बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने