अम्बेकरनगर जिले के शासन के निर्देश पर शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र तक चल रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।आपको बता दें कि जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रशिक्षु समूह सखियों ,आरसेटी मे बी सी सखी का प्रशिक्षण ले रही समूह की 165 दीदियों ने भाग लिया।इन सभी को मिशन शक्ति अभियान के तहत ट्रेनिंग की व्यवस्था डिप्टी कमिश्नर आर बी यादव द्वारा की गई थी। प्रशिक्षण प्राप्त समूह सखियों तथा बीसी सखी को मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा प्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान किया गया। विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्रामसभा कवही अंजनपुर की बीसी सखी श्रुति श्रीवास्तव के बेहतर कार्यों से और अच्छे परफॉर्मेंस के वजह से हुई खूब जमकर प्रशंसा। बीसी सखी को प्रमाण पत्र स्वयं अंबेडकरनगर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा जी ने अपने हाथों से बीसी सखी श्रुति श्रीवास्तव को दिया प्रमाण- पत्र व मेडल। पूर्व डिप्टीकमिश्नर आर बी यादव ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत एन आर एल एम टीम द्वारा महिलाओं के सम्मान,सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी उनके द्वारा बताया गया की 56 महिलाओं को बैंक सखी के रूप में ,918 महिलाओं को बीसी सखी के रूप में ,24 महिलाओं को आईपीआरपी के रूप में ,400 महिलाओं को आई सी आर पी के रूप में चयनित करके ट्रेनिंग दिलाई गई है ।बहुत सारी महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों की ट्रेनिंग देकर उन्हे सीआईएफ ,लाइवलीहुड फंड और सी सी एल की धनराशि उपलब्ध कराई गई है जिससे वे आर्थिक गतिविधियों में सक्रियता से प्रतिभाग कर रही है ।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में अच्छा कार्य करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की प्रशंसा की तथा उनका सपोर्ट करने के लिए डिप्टी कमिश्नर एवं उनकी टीम को शाबाशी दी ।इसी प्रकार बी सी सखियों को अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए आरसेटी के डायरेक्टर को धन्यवाद दिया ।मुख्य विकास अधिकारी ने फूलों से अगरबत्ती बनाने ,हर्बल गुलाल बनाने, गौशालाओं के गोबर से जैविक खाद तथा जलाने वाली सीट तैयार करने का निर्देश उपायुक्त तथा रोजगार को दिया ।सभी महिलाएँ मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन तथा उनसे वार्ता करके बहुत प्रसन्नता व्यक्त कर रही थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने