#डा०ए०के०श्रीवास्तव , अयोध्या ब्यूरो चीफ++
========
■अयोध्या जनपद में चुनाव की गूंज, मतदाताओं को रिझाने जुटे दावेदार
■ जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह
==================================

अयोध्या जनपद के लगभग सभी ब्लॉकों में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जारी हुई आरक्षण की अंतरिम सूची ने गांवों का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। घर-आंगन के साथ गांव की गलियों से लेकर चौराहे और चौपाल तक सिर्फ ग्राम पंचायत चुनाव की ही चर्चाएं हैं। गांव में मतदाताओं की संख्या के अनुसार समीकरण साधने का प्रयास हो रहा है। गांव में होने वाली हर सुख-दुख की घटनाओं में भी दावेदार बिन बुलाए मेहमान बन रहे हैं।

आरक्षण की अंतरिम सूची ने गांव-देहात की राजनीति में पिछले पांच दिन से हलचल ला दी है। ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य के पद को लेकर तमाम राजनीतिक समीकरण उलझ गए हैं। जबकि तमाम लोग इस बार चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए पिछले काफी समय से ग्राम सेवक बने हुए थे।

अब पलटी बाजी के बाद फिर से नए समीकरण तैयार करने पर मंथन शुरू हो गया है। गांव में दावेदारों के साथ मतदाता भी आरक्षण सूची आने के बाद अपने नफे नुकसान का आकलन कर रहे हैं। उधर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के साथ माहौल पूरी तरह अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। छोटे स्तर पर ही सही गांवों में दावतों का दौर भी शुरू हो गया है।

■गांव में तैनात किए मुखबिर

जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे दावेदारों ने अपने वार्ड के गांवों में मुखबिर तैनात कर दिए हैं। मुखबिर का काम गांव में होने वाली हर घटना की सूचना समय से दावेदार तक पहुंचाना है। दावेदार भी सूचना मिलते ही गांव पहुंच रहे हैं और दुखद घटना में ग्रामीणों के साथ पूरी हमदर्दी जता रहे हैं।

■गांव पहुंच रहे रिश्तेदार

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे दावेदार हर मोर्चे को मजबूत कर रहे हैं। गांवों में अपनी रिश्तेदारी तलाशी जा रही हैं और रिश्तेदारों को माहौल बनाने के लिए गांव भेजा जा रहा है। कई ऐसे लोग भी गांव पहुंच रहे हैं, जिन्होंने दशकों पहले क्षेत्र के कालेज से शिक्षा पूरी की और अब अपने साथ पढ़ने वालों से संपर्क कर अपने रिश्तेदार दावेदार को समर्थन देने की बात कही जा रही है।

अयोध्या जनपद में इस बार पंचायत चुनाव को लेकर खास उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है लोग नए-नए तरीकों से मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ने की जुगत में लगे हुए इस बार पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया का भी अहम रोल देखा जा रहा है प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष माहौल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से अपने पक्ष में पोस्ट कराने का क्रम भी शुरू हो चुका है प्रत्याशी अपने क्षेत्रों के नाम से अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप का गठन कर भी युवा मतदाताओं तक पहुंचने का भी प्रयास कर रहे हैं चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है यह तो वक्त बताएगा लेकिन प्रत्याशी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते कुल मिलाकर पूरे जनपद में पंचायत चुनाव का रंग छाया हुआ है!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने