*ब्रेकिंग प्रतापगढ़:-* आग लगने से गरीब के सपनो का महल जलकर हुई राख। बीती रात लगभग 11:00 बजे छप्पर में लगी आग जिसकी वजह से सारा सामान जलकर हुआ राख। खाने और पीने और पहनने भी तक के सामान जलकर हुआ खाक। गरीब लाचार। बच्चों और बीवी संग घर से हुआ बेघर। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई। गरीब के छप्पर में आग बुझाने की कोशिश लगातार होती रही नाकाम, जलती रही सपनों की दुनिया। ना ही कुछ बचा खाने को और न ही बचा पहनने को। मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का करता है भरण पोषण। जानकारी मिलने पर युवा एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन की टीम ने की मदद।
कंधई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला।
*संतोष यादव, ब्यूरो चीफ*
*(हिंदी संवाद न्यूज़)*
*प्रतापगढ़ यूपी*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know