NCR News:देश में कोरोना के मामले 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं। इनमें बड़ी भागीदारी निभा रहे राज्यों ने इसके मद्देनजर सख्ती बढ़ाई है। पूरे महाराष्ट्र में रविवार से रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उन्हाेंने चेतावनी दी कि लाेगाें ने कोरोना का प्रसार रोकने से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया ताे और सख्त कदम उठा सकते हैं।महाराष्ट्र सरकार ने हाेली, रंग पंचमी, गुड फ्राइडे और ईस्टर के पर्व सादगी से मनाने काे कहा है। इस बीच गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने सार्वजनिक रूप से हाेली खेलने पर पाबंदी लगा दी। पंजाब और मध्य प्रदेश ने भी सख्त ऐहतियाती कदम उठाए हैं।राज्य में काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने देश के सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में से एक पुणे में समीक्षा बैठक की। लोग यदि कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए गए, तो लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। महाराष्ट्र में ऑफिस, थियेटर और शादी समारोह के लेकर नई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।नागपुर में हाेली और शबे-बारात के जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है। उधर, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि देश गंभीर दौर से गुजर रहा है। कोरोना के मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों में बढ़ोतरी हो रही है। लिहाजा, होली, ईस्टर और ईद जैसे आगामी त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know