*तहसीलदार सुनील कुमार डावर थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत द्वारा भगोरिया उत्सव को लेकर सतत शहर का भ्रमण*
कुक्षी - तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत द्वारा भगोरिया पर्व
को लेकर व्यवस्थाओं को लेकर सतत शहर के बाजारों एवं चौक चौराहों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग के पटवारी चौकीदार नगर परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है कुक्षी शहर में भगोरिया उत्सव को लेकर बाजारों में उत्साह दिखाई दे रहा है सुबह से ही तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं थाना प्रभारी द्वारा भगोरिया उत्सव मैदान, विजय स्तंभ चौराहा, बस स्टैंड सिनेमा चौपाटी आदि क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का भ्रमण किया
शहर में व्यवस्थाओं को लेकर निसरपुर चौकी प्रभारी नरपत जमरा एवं पुलिस बल भी यातायात व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर तैनात किया गया है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know