ख्वाजा गरीब नवाज ने लोगों को इंसानी खिदमत, शांति, एकता, शालिनता, संयमित जीवन जीने का जो संदेश दिया है। वह आने वाली नस्लों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उस पर अमल करने की जरूरत है।
यह बातें सोमवार शाम मोहल्ला पटेल नगर उतरौला में आयोजित हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी र०अ० के 809 वें उर्स के मौके पर मुफ्ती मोइनुद्दीन ने कहा।
जलसे में तमाम अकीदतमंदों ने शिरकत कर जिक्रे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह. अलै. सुना।
हाफ़िज़ इलियास ने गरीब नवाज की करामत का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही गरीब नवाज हैं जिन्होंने आनासागर दरिया का पानी एक छोटे से कासे में कर दिया था।
मौलाना शोएब, मौलाना रिज़वान ने ख़्वाजा गरीब नवाज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कही देश सहित पूरी दुनिया में गरीब नवाज की धूम मची है। दीवाने अजमेर शरीफ जाकर हाजिरी का शर्फ हासिल कर रहे हैं। गरीब नवाज का दरबार वह दरबार है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग जाकर अपनी मन्नत मुराद मागते हैं और बड़ी तादाद में लोग फैज हासिल करते हैं।
अंत में सलातो सलाम पेश करते हुए खुदा की बारगाह में हाथ फैलाकर दुआएं खैर की गई।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know