मथुरा || कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन लगने की अफवाह फैलाई जा रही है। इस अफवाह का बाजार पर भी प्रभाव पड़ने लगा है। गुटखा, पानमसाला की डिमांड बढने के साथ ही दुकानदारों ने कीमतें बढा दी हैं। कुछ फुटकर दुकानदारों ने बेवाकी के साथ बताया कि आखिर कौन और क्यों फैला रहा है लॉकडाउन की अफवाह से छाता कोसी चौमुहा अकबरपुर वृन्दावन सहित छटीकरा, व जैत या यूं कहिए पूरे मतलब जनपद में ही गुटखा, पान मसालाओं की पैकिटों पर रुपयों की बढोत्तरी कर दी है। तानसेन 5 रुपए से 7 रुपए लेना सुरु कर दिया है। प्रत्येक पैकेट पर 20 से 30 रुपये तक अतिरिक्त लेना प्रारंभ कर दिया है। इस बाजार पर कालाबाजारी और अधिक होने की आशंका है। फुटकर विके्रता मनोज शर्मा ने कहना है कि पान मसाले के कुछ थोक विके्रताओं ने लॉकडाउन लागू होने की अफवाह पर गुटखों के थोक विक्रेताओं ने बड़े पैमाने पर माल स्टॉक कर लिया है। गुटखों के पैकेट पर 30 से 40 रुपये की बढोत्तरी कर दी है। पान मसालों पर फुटकर विक्रेताओं को दी जाने वाली लाभ योजना को भी खत्म कर दिया है। इससे फुटकर गुटखा विक्रेताओं के समक्ष परेशानी पैदा हो गई है।
मथुरा: लॉकडाउन की अफवाह पर व्यापारियों ने गुटखा का किया, स्टॉक गुटखा पर बढ़ाए पैसे
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know