NCR News:डिम्ट्स की 2990 और डीटीसी की सभी 3760 बसों में सोमवार से कॉन्टैक्ट-लेस -टिकटिंग एपचार्टरका परीक्षण होगा। इसचार्टरएप के जरिए रोजाना कुल 10 हजार टिकट बुक किए जा रहे हैं। एप रिलीज होने के बाद से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।यह जानकारी रविवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी। उन्होंने कहा कि एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं को सपोर्ट करता है जिससे इसका इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है। यात्री, बस में चढ़ने के बाद इस मोबाइल एप के माध्यम से -टिकट ले सकते हैं।गूगल प्ले-स्टोर पर यह एप अब फुल वर्जन में उपलब्ध है। यात्री चाहें तो एप यूआरएल प्राप्त करने के लिए वाट्सएप नंबर 9910096264 परहायलिख कर भी भेज सकते हैं इस एप में एक उपयोगकर्ता बस के सभी स्टॉपेज को भी देख सकता है और स्टॉप का नाम लिखकर यह भी देख सकता है की अगले आधे घंटे में कौन-कौन सी बसें आने वाली हैं। बस में यात्रा के दौरान यात्रा के अपेक्षित समय को रियल टाइम में अपडेट किया जाता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने