महाविद्यालय मे छात्राओं ने नृत्य, गीत के माध्यम से नारियो को किया जागरूक

कालपी जालौन ।

कालपी कॉलेज कालपी मे महिलाओ को जागरूक करने के लिये शारदीय नवरात्री से प्रारम्भ नारी शक्ति के कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ सुधा गुप्ता कि अध्यक्ष्ता मे सम्पन हुआ।

महाविद्यालय के परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे कॉलेज की छात्र अंजू ने सरस्स्वती वन्दना तथा जयदेवी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। इसी क्रम मे मंतशा,प्रतीक्षा, अर्पिता, स्नेहा, अनुराधा, राधा, वन्दना, सिफा, सुकृति व प्रियंका हम होंगे कामयाब का गीत प्रस्तुत करके श्रोताओ को रिझाया इसी क्रम मे छात्राओं मे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुये बेटियों की सामाजिक स्थित का चितरण किया तथा बेटियों की तरक्की तथा खुशहाल बनाने के  उपाय बताये। मंशी व वैशाली ने नृत्य के माध्यम से शिव पार्वती प्रसंग का चित्रण किया। पूनम तथा मंतशा व सुधा देवी ने जोगी तारा रा रा डांडिया ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। राधा आदि ने चटक मटक तथा घूमर डांस प्रस्तुत किया। छात्रा सुवालेह वेगम ने अपने विचार प्रकट करते हुये महिलाओ की सुरक्षा पर ज़िम्मेदार कौन? विषय पर विचार व्यक्त किये। इससे पहले प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता ने महिला रिक्शा चालक रुक्मणि देवी को महाविद्यालय परिसर बुलाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जान्हवी निगम के द्वारा किया गया। डॉ आरती पाण्डेय, लक्ष्मी ओझा, डॉ मधु प्रभा त्रिपाठी के अलावा शिक्षकों तथा कर्मचारियों की सहभागित रही।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने