अंबेडकरनगर। जलालपुर नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र-छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वॉयरल होने के मामले में बढ़ते जन दबाव के बीच जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के जरिये विद्यालय प्रबंधन को कई तरह के सुधार करने को कहा गया है। डीआईओएस ने बुधवार को संबंधित विद्यालय पहुंचकर कई दिशा-निर्देश दिए,गौरतलब है कि बीते दिनों जलालपुर नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र-छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वॉयरल हुआ था। विद्यालय परिसर के भीतर बने वीडियो के वॉयरल होने के बाद तमाम सामाजिक संगठनों व अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त हो रहा था। इसे देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने विद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कई बिंदुओं पर सुधार का निर्देश दिया,इसके साथ ही डीआईओएस बुधवार को विद्यालय परिसर भी पहुंच गए। उन्होंने वहां पर कक्षाओं में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। प्रबंधन ने बताया कि तमाम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद और सतर्कता बढ़ाई जा रही है। यह कोशिश होगी कि आगे इस तरह की कोई भी घटना न होने पाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने