मथुरा || रिफाइनरी अपनी स्थापना के बाद से ही स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर के तहत रिफाइनरी ने सदैव ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाया है।इसी के चलते मथुरा रिफाइनरी ने दिव्यांगजनों की सहायता हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के सहयोग से 85 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल का वितरण कियाl कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुडी माननीय सांसद व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने रिफाइनरी द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की जमकर प्रशंसा की।मथुरा रिफाइनरी नगर के कम्यूनिटी सेंटर में दिव्यांगजनो के लिए आज आयोजित एक विशेष कार्यक्रम की वर्चुअल माध्यम से अध्यक्षता मथुरा की माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने की।इस अवसर पर मथुरा रिफाइनरी के सामाजिक कल्याण के कार्य की सराहना करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सहायता करना एक पुण्य कार्य है और हम सभी को इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपनी सांसद निधि से निरंतर दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सहायता उपकरण प्रदान करती हैं और उन्हें यह जानकर हर्ष होता है कि मथुरा रिफाइनरी भी दिव्यांगजनों की सहायता के लिए कटिबद्ध है।इससे पूर्व कार्यक्रम में भाजपा सांसद हेमा मालिनी बल्देव विधायक पूरन प्रकाश गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह व सभी दिव्यांग लाभार्थियों और उनके परिवारजनों का स्वागत करते हुए मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने अपने उद्भव काल से ही सामाजिक कल्याण के कार्य किए हैं और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है।उन्होने कहा कि इसी क्रम में रिफाइनरी ने सीएसआर के माध्यम से दिव्यांगजनों को मोटराइज़्ड ट्राईसाईकिल वितरित कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक महत्व्पूर्ण कदम उठाया है।उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी मथुरा रिफाइनरी इसी तरह समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती रहेगी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियो में पूरन प्रकाश विधायक व कारिंदा सिंह विधायक ने भी मथुरा रिफाइनरी के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि मथुरा जनपद के विकास में रिफाइनरी का महत्वपूर्ण योगदान है।दोनो ही विधायको ने आशा जताई कि कि भविष्य में भी मथुरा रिफाइनरी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का इसी तरह निर्वहन करती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान मथुरा रिफाइनरी से देबजित गोगोई सीजीएम प्रभारी टी व टीएस एम एल धारिया सीजीएम(टी)पीटी सोलंकी सीजीएम (एचआर)एस सी भंसाली सीजीएम (वित्त) अजय कैला सीजीएम (टीएस व एचएसई)मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ व ऑफीसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी महाप्रबंधकगण व भारी संख्या में दिव्यांग लाभार्थी व उनके परिवारजन उपस्थित थे।
मथुरा: रिफाइनरी ने सीएसआर निधि से दिव्यांगजनों को बांटी बैटरी चलित ट्राईसाइकिल
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know