निपटा लें अपना जरुरी काम, जल्द ही इतने दिनों के लिए बंद होने वाले हैं बैंक
Bank Holidays in March/April 2021 : होली आ रही है और इसी के साथ नया वित्तीय वर्ष भी शुरू होने जा रहा है| आपको बतादें कि इस साल मार्च के अंतिम दिनों में होली पड़ रही है और इसके बाद 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुवात हो जाएगी| अगर आपका बैंक से जुड़ा जरुरी काम रहता है तो आप उसे फ़ौरन निपटा लीजिये क्योंकि 27 मार्च से जब बैंकों में छुट्टी होगी तो यह दौर लम्बा खिंचेगा| इस दौरान अगर बीच में बैंक खुले भी तो आपका काम हिलग सकता है क्योंकि लम्बी छुट्टियों के चलते सभी के अपने-अपने काम के चलते मारामारी होगी|
मार्च के अंतिम दिनों में बैंकों में छुट्टी …. 27 से 30 तक बंद रहेंगे बैंक
27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है
28 मार्च को रविवार है
29 मार्च और 30 मार्च को होली के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
31 को खुलेंगे लेकिन इस दिन पुराने वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है और बैंक अपने काम निपटने में व्यस्त रहते हैं|
अप्रैल में बैंक बंदी …
1 अप्रैल- नए वित्तीय वर्ष का पहला दिन, अकाउंट्स से जुड़े काम को लेकर बैंक बंद
2 अप्रैल, शुक्रवार- गुड फ्राइडे
3 अप्रैल को खुलेंगे
4 अप्रैल, रविवार-
5 अप्रैल,बाबू जगजीवन राम जयंती
13 अप्रैल वैसाख, नवरात्र की शुरुवात
14 अप्रैल,डॉ. अंबेडकर जयंती
21 अप्रैल, रामनवमी
25 अप्रैल, रविवार- महावीर जयंती
बतादें कि, बैंकों में अवकाश विशिष्ट क्षेत्र या राज्य के अनुसार अलग-अलग होते हैं। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक 4 रविवार और 2 शनिवार(दूसरा-चौथा) के अलावा बैंक पूरे देश में गैजेटेड अवकाश के दिन बंद रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know