NCR News:सुल्तानपुरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पेमेंट लेकर घर लौट रहे कारोबारी से 75 हजार रुपए छीन लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की पहचान मनोज के रुप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।जानकारी के मुताबिक, मनोज परिवार के साथ सुल्तानपुरी इलाके में रहते हैं। वह रोहिणी सेक्टर-20 में बिल्डिंग मैटिरियल सप्लायर की दुकान चलाते हैं। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वारदात वाले दिन वह स्कूटी पर सवार होकर सामान की पेमेंट लेने गया था। उसने मंगोलपुरी से एक से 30 हजार तथा दूसरे से 45 हजार रुपए पेमेंट ली।उसने शाम 5.30 बजे सुल्तानपुरी की पुलिस पार की और सी-ब्लॉक पार्क के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। उनमें से एक ने कहा मेरे पास पिस्टल है, जो कुछ है, जल्दी निकाल दे। पिस्टल का नाम सुनते ही मनोज घबरा गया। बदमाशों ने उससे 75 हजार रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आराेपियों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने