*पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा द्वारा प्रभारी निरीक्षक उतरौला के अतिरिक्त 05 आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*
पुलिस उप महानिदेशक गोरखपुर गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा गोरखपुर जोन के सभी जनपदों के सभी आरक्षी/ मुख्य आरक्षी को अपने बीट क्षेत्र के प्रमुख /संभ्रांत एवं साफ सुथरी छवि के *250 व्यक्तियो का व्हाट्सएप ग्रुप* बनाने का निर्देश दिया गया था ।
शर्त यह थी कि *जो भी आरक्षी/ मुख्य आरक्षी सबसे पहले 250 लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचित करेगा उसे संबंधित आईजी /डीआईजी के साथ चाय पीने हेतु आमंत्रित* किया जाएगा।
उक्त आदेश के क्रम में जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला में नियुक्त
1-मुख्य आरक्षी राकेश यादव (बीट - ईटई रामपुर )
2-आरक्षी जयप्रकाश सिंह (बीट- पुराना वाजिद)
3-आरक्षी विनोद वर्मा (बीट- महादेव बनगवा)
4- आरक्षी मनोज यादव (बीट -पान डीह)
5- आरक्षी नितेंद्र सिंह (बीट- बक्सरिया)
ने सबसे पहले अपने अपने बीट क्षेत्र के 250 संभ्रांत लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ।
इसी परिपेक्ष में पुलिस महा निरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा डॉक्टर राकेश कुमार सिंह द्वारा *सभी 5 आरक्षियों को चाय पर आमंत्रित* किया गया था । *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल की उपस्थिति* में *प्रशस्ति पत्र* प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई ।
उक्त आरक्षियों के *कुशल पर्यवेक्षण* के लिए प्रभारी निरीक्षक उतरौला *श्री पंकज कुमार सिंह* को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सिपाहियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में लोगो को जोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखना था कि *वह व्यक्ति उनके ही बीट क्षेत्र का हो,उनकी छवि समाज में साफ सुथरी हो* ।
महोदय का कहना है कि इससे बीट क्षेत्र में सिपाहियों (बीट पुलिस अधिकारी) का *लोगों से संवाद* बढ़ेगा । बीट पुलिस अधिकारी (आरक्षी) उनकी समस्याओं को जान सकेंगे और उनके निराकरण का समुचित प्रबंध करेंगे ।
महोदय ने बताया कि बीपीओ के पास अपने क्षेत्र के *संभ्रांत लोगों के साथ क्रिमनल्स* का पूरा रिकॉर्ड होगा। जिससे बदमाशों पर उनकी पैनी नजर रहेगी।
इसके अलावा इलाके में होने वाले जुआ, शराब और अन्य छोटे-छोटे अपराधों की पूरी सूचना भी बीपीओ को बीट बुक में नोट करनी होगी।
बीपीओ के पास इलाके के लेखपाल सहित अन्य राजस्व व ब्लॉक कर्मियों तथा उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों के ब्रांच मैनेजर एवं अन्य स्टाफ के मोबाइल नंबर भी होंगे।
आनन्द मिश्र
जनपद बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know